Israel की मिलिट्री ताकत की वजह से उसे दुनिया के ताकतवर देशों में माना जाता है. 20,770 वर्ग किलोमीटर वाले देश की 273 किलोमीटर लंबी तटीय सीमा है. 1068 किलोमीटर की सीमाएं अन्य देशों से शेयर करता है. 20 हजार से ज्यादा वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल वाले देश की आबादी 89.14 लाख है. इजरायल के सामने कितना ताकतवर हमास? जानें